Lok Sabha Election 2024: 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे PM मोदी, 13 को मेगा रोड शो का आयोजन
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शहर इकाई के अध्यक्ष विद्यासागर राय ने रविवार को यह जानकारी दी।
राय ने बताया कि मोदी 13 मई को निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो करेंगे और इसकी तैयारी जारी है।उन्होंने कहा कि रोड शो का मार्ग तय कर लिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी 14 मई को वाराणसी सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
कांग्रेस ने वाराणसी से अपनी उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अतहर जमाल लारी को मैदान में उतारा है। वाराणसी में आम चुनाव के सातवें और आखिरी दौर में एक जून को मतदान होगा।
पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से दो बार सांसद हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने पहली बार वाराणसी से लड़ा था। उस चुनाव में उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हो हराया था।
वाराणसी में सात मई से 14 मई के बीच नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जबकि वाराणसी में मतदान एक जून को अंतिम चरण में होगा। चार जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी वर्ष 2014 से वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी समय में वाराणसी से सांसद है। इससे पहले वर्ष 2009 में हुए चुनाव में मुरली मनोहर जोशी यहां से सांसद थे।
Also Read: तेलंगाना में राहुल गांधी की चुनावी जनसभा, बोले- PM मोदी है आरक्षण विरोधी, छीनना…