इंडी गठबंधन बनने के बाद से ही विवादों में है: CM योगी

सीएम ने हरदोई और इटावा जनसभा से पहले सरकारी आवास पर मीडिया से की बातचीत

Sandesh Wahak Digital Desk: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हरदोई और इटावा में जनसभा से पहले अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन पर जमकर हमला किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडी गठबंधन बनने के बाद से ही विवादों में है। यही वजह है कि इनके नेताओं के लगातार विवादास्पद बयान सामने आ रहे हैं। यह इनके लिये नई बात नहीं है। यही इनका चरित्र है।

अपने स्वार्थ के लिए राष्ट्रीय अखंडता को क्षति पहुंचा रहा इंडी गठबंधन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडी गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है। जो बयान भारत के दुश्मनों को अच्छे लगे, जिससे देश में विखंडन की स्थिति पैदा हो। यह लोग अपने स्वार्थ के लिए लगातार ऐसे विवादास्पद बयान दे रहे हैं। इसके जरिए राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय अखंडता को अपूर्णीय क्षति भी पहुंचा रहे हैं। इनका एक परिवार पर आधारित पार्टियों का करेक्टर है।

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और समाजवादी पार्टी के बयान आतंकवाद को प्रश्रय, राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और भारत के बहादुर जवानों की शहादत को अपमानित करने वाले हैं। यह केवल चुनाव में ही नहीं, बल्कि हमेशा ऐसे बयान देते हैं। इंडी गठबंधन का यह कृत्य अत्यंत निंदनीय है। इनका किसी भी नेता पर कोई नियंत्रण नहीं है। यही वजह है कि यह स्वार्थ के लिए अपनी मर्जी से अनाप शनाप भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इंडी के विवादस्पद बयानों से खुश होता है कंगाल पाकिस्तान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू कश्मीर विकास की एक नई धारा के साथ जुड़ करके बेहतरीन लोकतांत्रिक माहौल की ओर जा रहा है। यहां पहले जो परिवारवादी सत्ता हावी थी, आज उसके दिन लद चुके हैं। वर्तमान में जनता के प्रतिनिधि सही मायने में चुने जा रहे हैं।

इसका उदाहरण पंचायत चुनाव में देखने को मिला है। इसकी वजह से इनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक चुकी है। इससे ये लोग हतास-निराश हैं और इस तरह के बयान दे रहे हैं। इनके इन बयानों से कंगाल पाकिस्तान खुश होता है, इसलिए वह इंडी गठबंधन से जुड़े राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं के समर्थन में बयान देता है।

Also Read: Lok Sabha Election: अब मायावती ही करेंगी जनसभाएं, आकाश आनंद की सभी रैलियां रद्द, जानें बड़ी वजह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.