IPL 2024: पंजाब-चेन्नई के बीच आज निर्णायक मुकाबला, जानें किसका पलड़ा है भारी
IPL 2024: आईपीएल का रोमांच इन दिनों अपने चरम पर हैं. यही वजह है इस बार के सीज़न में दर्शकों का खूब मनोरंजन हो रहा है. लगभग हर के एक मैच हाईस्कोरिंग हो रहे हैं. लेकिन धीरे-धीरे ये सीज़न अपने समापन की ओर या यूँ कहें कि प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में अब टीमों की जद्दोजहद प्लेऑफ में जगह बनाने के लेकर शुरू हो गई है. इसी कड़ी में आज मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का ये 53वां मैच धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा. आज यानी रविवार दोपहर को खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. पंजाब ने पिछले मुकाबले में CSK को हरा दिया था. अब ऋतुराज गायकवाड़ की टीम बदले के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, ख़बरें हैं कि इस मुकाबले के लिए टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.
अब तक कैसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन?
चेन्नई ने इस सीजन में 10 मैच खेले हैं. इस दौरान 5 मैच जीते हैं. और 5 में हार का सामना किया है. चेन्नई को पंजाब ने पिछले मैच में 7 विकेट से हरा दिया था. सीएसके की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं, मथीशा पथिराना की वापसी हो सकती है. तुषार देशपांडे पिछले मैच में फ्लू की वजह से नहीं खेल पाए थे. उनकी भी वापसी हो सकती है. जबकि मुस्तफिजुर रहमान इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे. क्योंकि वो बांग्लादेश लौट चुके हैं.
वहीं, पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं. उनकी फिलहाल वापसी की उम्मीद नहीं है. टीम के लिए इस मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग कर सकते हैं.
जितेश शर्मा और शशांक सिंह की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. जबकि कगीसो रबाडा और हर्षल पटेल की भी जगह लगभग तय है. पंजाब ने इस सीजन में 10 मैच खेले हैं. इस दौरान 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 6 मैचों में हार का सामना किया है.
पंजाब-चेन्नई के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी
पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, कगीसो रबाडा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर
चेन्नई सुपर किंग्स : अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे/मुकेश चौधरी.