शाहजहांपुर में दंगा भड़काने की कोशिश समेत कई आरोपों में 17 नामजद, 170 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना के बाद हुए विवाद के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने के सिलसिले में दंगा भड़काने की कोशिश करने और साजिश रचने समेत कई आरोपों के तहत गौ रक्षक संघ के प्रदेश महासचिव समेत 17 लोगों के खिलाफ नामजद और 170 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सौम्या पांडे ने रविवार को बताया कि बुधवार की रात रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र में सुल्तान मोहम्मद नामक व्यक्ति की एक मोटरसाइकिल से दुर्घटना हो गई थी। जिसे लेकर दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही थी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री राजेश अवस्थी और बड़ी संख्या में उनके साथियों ने घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करते हुए हरदोई बाईपास मार्ग पर लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अपशब्द भी कहे।
पांडे ने रामचंद्र मिशन थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश शुक्ला की तहरीर पर दर्ज की गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि लोगों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध किये जाने के कारण मरीज को ले जा रही एक एंबुलेंस भी वहां फंस गई जिसे बमुश्किल निकाला जा सका। उन्होंने बताया कि इसके बाद अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर करीब दो घंटे बाद प्रदर्शनकारी सड़क से हटे।
कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस ने इस मामले में राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री राजेश अवस्थी समेत 17 लोगों के खिलाफ नामजद और 170 अज्ञात लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज देखकर प्रदर्शनकारियों की पहचान की गई है। घटनास्थल के आसपास के अन्य फुटेज भी देखकर प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
Also Read: UP: टाटा स्टील के बिजनेस हेड की चाकू से गोदकर हत्या, घर से दो किलोमीटर…