लोकसभा चुनाव : चौथे चरण में 21 फीसदी उम्मीदवार दागी
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और द नेशनल इलेक्शन वाच की रिपोर्ट से खुलासा
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए चुनावी मैदान में उतरे 1,710 उम्मीदवारों में से 21 प्रतिशत ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी दी है जबकि 24 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने घोषित किया है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
एडीआर और द नेशनल इलेक्शन वाच ने कुल 1717 उम्मीदवारों में से 1710 के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान होगा। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 360 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। एडीआर के आंकड़ों के मुताबिक 360 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जिनमें से 17 उम्मीदवारों को विभिन्न मामलों में दोषी ठहराया गया है, 11 उम्मीदवारों पर हत्या से संबंधित मामले दर्ज हैं, 30 पर हत्या के प्रयास का आरोप है और 50 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि पांच उम्मीदवारों पर दुष्कर्म के आरोप हैं।
19 में से सात उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले
रिपोर्ट के मुताबिक ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के तीन में से तीन उम्मीदवार, शिवसेना के तीन में दो, भारत राष्ट्र समिति के 17 में 10, कांग्रेस के 61 में 35 भाजपा के 70 में 40, तेलुगू देशम पार्टी के 17 में नौ, बीजू जनता दल के चार में दो, राष्ट्रीय जनता दल के चार में दो, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के चार में दो, वाईएसआरसीपी के 25 में 12, तृणमूल कांग्रेस के आठ में तीन और समाजवादी पार्टी के 19 में से सात उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी दी है।
एडीआर ने इन विश्लेषणों के आधार पर राजनीति के अपराधीकरण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कई सुधारों का प्रस्ताव रखा है। इनमें गंभीर अपराधों के लिए दोषी ठहराए गए उम्मीदवारों की स्थायी अयोग्यता, दलों को सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत लाना और गलत जानकारी देने वाले उम्मीदवारों के लिए सख्त दंड लागू करना शामिल है।
476 प्रत्याशी करोड़पति, 24 के पास नहीं है संपत्ति
रिपोर्ट आपराधिक मामलों के अलावा उम्मीदवारों की वित्तीय पृष्ठभूमि के बीच महत्वपूर्ण विविधता पर भी प्रकाश डालती है। संपत्ति 5,700 करोड़ रुपये से अधिक है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए 1710 में से कुल 476 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनकी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है। तेलुगू देशम पार्टी के डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानी सबसे अमीर हैं जबकि 24 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने घोषित किया है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है।
Also Read: आरक्षण को लेकर राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले- वोट बैंक की राजनीति के…