बलरामपुर अस्पताल में पीलिया से ग्रस्त बच्ची को लगाया एक्सपायरी इंजक्शन, नर्सों पर हुआ एक्शन
Lucknow News : लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में मरीज के इलाज में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल में भर्ती बच्ची को एक्सपायरी इंजेक्शन चढ़ा दिया गया। इस बीच जब परिजनों को जानकारी हुई तो मौके पर ही कोहराम मच गया। इससे काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। अस्पताल प्रशासन द्वारा आरोपी स्टॉफ को हटाने के बाद परिजन कुछ शांत हुए।
क्या है पूरा मामला?
राजधानी के अलीगंज में रहने वाले सूरज की 10 साल की बेटी खुशी पीलिया से ग्रस्त है। परिजनों के मुताबिक उसे बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में दिखाया गया था। जहां से उसे बाल रोग विभाग में भर्ती करके इलाज मुहैया कराया जा रहा है।
पिता सूरज का आरोप है कि शुक्रवार सुबह मेडिकल स्टाफ ने बच्ची को एक्सपायर इंजेक्शन चढ़ा दिया। यह देख परिजन ने विरोध जताया और मामले की शिकायत दर्ज कराई। मौके पर पहुंचे अफसरों ने छानबीन की।
जांच के दौरान पता चला बच्ची को एक्सपायर इंजेक्शन लगा है। इस इंजेक्शन का बैच नंबर डी1जीबीवी01 है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट जनवरी 2022 की थी। जबकि वह दिसंबर 2023 में एक्सपायरी डेट पड़ी है।
अस्पताल की 6 नर्स पर एक्शन
अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन अरुण ने बताया कि मरीजों के इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। मामले में 4 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है। शुरुआती जांच के आधार पर एक सिस्टर इंचार्ज समेत कुल 6 नर्स पर कार्रवाई हुई है। इनमें से 3 परमानेंट और 3 संविदा स्टॉफ हैं। जांच रिपोर्ट अभी आनी है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल लोगों के खिलाफ एक्शन ले लिया गया है।
Read Also : ग्रेविटी रेसिडेंशियल अकादमी की स्थापना के अवसर पर सेमिनार का आयोजन, बच्चों की प्रतिभा निखारने पर हुई चर्चा