Hardik Pandya’s Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं पांड्या, बड़े-बड़े ब्रांड्स को करते हैं एंडोर्स
Hardik Pandya’s Net Worth: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये रहा है कि मैदान पर भी MI फैंस पांड्या का पीछा नहीं छोड़ रहे. जिसका वीडियो भी बीते दिन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
हालांकि, इन सब आलोचनाओं के बीच 1 जून से शुरू हो रहे T-20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. लेकिन आज हम पांड्या के क्रिकेटिंग परफॉरमेंस के बारे में नहीं, बल्कि उनकी कमाई और नेट वर्थ के बारे में बात करेंगे.
…तो आइये जानते हैं कि हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति कितनी है, उनकी सैलरी कितनी है. और वह कितने ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं?
दरअसल, 29 फरवरी 2024 को एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ करीब 91 करोड़ रुपए है. उनकी कमाई ज्यादातर क्रिकेट खेलने और विज्ञापन से होती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक हर महीने करीब 1.2 करोड़ रुपए कमाते हैं. जो उनकी पिछली कमाई से कहीं ज्यादा है. उनका बीसीसीआई के साथ भी कॉन्ट्रैक्ट है, जो उन्हें हर साल ₹5 करोड़ का भुगतान करता है.
हार्दिक को आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस सीजन 2024 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें कप्तान बनाने के साथ ही इतनी ही रकम में साइन करा है.
हार्दिक पांड्या ब्रांड एंडोर्समेंट लगभग 55-60 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं. हार्दिक हालाप्ले, गल्फ ऑयल, स्टार स्पोर्ट्स, जिलेट, जैगल, सिन डेनिम, डी: एफवाई, बोट, ओप्पो, ड्रीम11, रिलायंस रिटेल, विलेन और एसजी क्रिकेट का एंडोर्समेंट करते हैं.