Loksabha Election Nomination : राहुल गांधी के पास 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, अन्य प्रत्याशी है बहुत पीछे

Loksabha Election Nomination : कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के आगे भाजपा के प्रत्याशी और प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की हैसियत बहुत कम है। बता दें राहुल गांधी के पास 20.29 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है तो दिनेश की हैसियत 4.51 करोड़ है।

वहीं यह दीगर बात है कि दिनेश की हैसियत पांच साल में 1.55 करोड़ बढ़ी है, 2019 में उनकी हैसियत 2.96 करोड़ थी, वहीं उनके नाम पिस्टल, रायफल हैं। 2019 में दिनेश के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन, सड़क जाम समेत तीन मुकदमे विचाराधीन थे लेकिन वर्तमान में एक भी मामला नहीं है। दो लग्जरी गाड़ियों में अब एक ही बची है।

लोकसभा चुनाव में भाजपा से पर्चा दाखिल करने वाले दिनेश प्रताप सिंह ने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है। 10 साल में भाजपा प्रत्याशी ने 65 लाख से अधिक की आय का रिटर्न भरा है।

कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने अपने शपथपत्र में मुकदमे का जिक्र किया है, इसके साथ ही मिली सजा के बारे में भी स्पष्ट किया है। लग्जरी वाहनों से चलने वाले राहुल के पास कोई वाहन नहीं है, उनके पास 49 लाख रुपये से अधिक की देनदारी भी है।

यह है राहुल गांधी की वर्तमान में हैसियत

नगद धनराशि 55,000
बैंक में जमा 26,25,157
शेयर व एनसीडी 4,33,60,519
म्युचुअल फंड 3,81,33,572
गोल्ड बांड 15,21,740
पीपीएफ खाते में 61,52,426
सोने चांदी के जेवर 4,20,850
कुल प्रापर्टी 11,15,02,598
देनदारी 49,79,184
कुल हैसियत (लगभग) 20,29,00,000

Also Read : Lucknow News : रविदास मेहरोत्रा का पर्चा हो सकता है ख़ारिज, अब पार्टी ने आशुतोष वर्मा का कराया नामांकन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.