UP: आगरा में स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

Swami Prasad Maurya News: यूपी के आगरा में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य पर उस वक्त एक शख्स ने जूता फेंका। जब वह चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

दरअसल आगरा में स्वामी प्रसाद मौर्य एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एक युवक भीड़ से निकल कर मौर्य पर जूता फेंक देता है। हालांकि जूता मंच से टकरा कर नीचे गिर गया। लेकिन पुलिस ने उस हमलावर को दूसरा जूता फेंकने के पहले ही पकड़ लिया। वो लगातार स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद और योगी सरकार जिंदाबाद के नारे लगा रहा था।

इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भाषण दे रहे थे। तभी एक शख्स भीड़ के बीच से उठता है, वो तपाक से अपना एक जूता निकालता है और उनकी ओर फेंकता है। हालांकि वो जूता डायस से टकरा जाता है। स्वामी प्रसाद मौर्य को कुछ पता लग पाता। इसी बीच वो शख्स दूसरा जूता निकालकर फेंकने की कोशिश भी करता है, लेकिन नाकाम रहता है। हमले के बीच उसे पुलिस और कार्यकर्ताओं के द्वारा पकड़ लिया जाता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.