BBAU Lucknow Admission : छात्रों के बीच बढ़ा BBAU का क्रेज़, UG की एक सीट पर 300 से ज्यादा दावेदार

BBAU Lucknow Admission: BBAU लखनऊ, के लिए यह अच्छी खबर है कि वह अपने तमाम विवादों के बावजूद स्टूडेंट्स की टॉप चॉइस में शामिल हैं। CUET – UG के दाखिलों की बात करें तो यहां पर उपलब्ध सीटों के मुकाबले कुल आवेदन का रेश्यो देशभर में सबसे ज्यादा हैं। वही यदि कुल आवेदन संख्या की बात करे तो DU और BHU जैसे बेहद नामी संस्थानों के बाद तीसरे नंबर पर हैं। यहां इस बार कुल 5 लाख 13 हजार 907 आवेदन आए हैं।

क्यों बढ़ा छात्रों में क्रेज़

जानकार इसके पीछे NAAC A++ और UGC केटेगरी 1 यूनिवर्सिटी की रेटिंग मिलने को बड़ी वजह मानते हैं। हालांकि BBAU ने CUET के माध्यम से दाखिले लेने की शुरुआत सत्र 2022 – 23 से हुई थी। पर बेजोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कई अन्य बेहतरीन सुविधाओं के कारण स्टूडेंट्स के बीच ये विश्वविद्यालय खास जगह बनाने में कामयाब रहा हैं।

BBAU

कामयाबी भरा है सफरनामा: VC

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय सिंह कहते हैं कि विश्वविद्यालय की खूबियों और इसकी क्षमता का सभी ने लोहा माना हैं। इसी सत्र में यूनिवर्सिटी को NAAC इवैल्यूएशन में A++ की ग्रेडिंग मिली हैं। जो सही मायनों में एक सफरनामा हैं।

प्रति सीट दावेदारी के मामले में BBAU अन्य विश्वविद्यालयों से काफी आगे हैं। महज 1426 UG सीटों पर प्रवेश के लिए 5,13, 907 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस लिहाज से प्रति सीट यहां दावेदारी का औसत 360 उम्मीदवार प्रति सीट है।

वही DU को संबद्ध कॉलेजों में लगभग 70 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए 26 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस लिहाज से यहां प्रति सीट 37 दावेदार हैं। BHU को 8,098 सीटों पर प्रवेश के लिए 8.4 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। यहां पर प्रति सीट औसत दावेदारी 103 है।

 

Read Also : IIMC Delhi : इस सत्र से शुरू होंगे 2 नए कोर्स, जानें क्या होगी योग्यता

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.