Loksabha Election 2024 : पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस के शहजादे के लिए पाकिस्तान में दुआ हो रही
Loksabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के आणंद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और उसके सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं।
कांग्रेस के शहजादे के लिए पाकिस्तान में दुआ हो रही है, पीएम ने कहा, कांग्रेस के समय में देश में दो संविधान चलते थे, दो झंडे चलते थे। मैंने कश्मीर में तिरंगा झंडा फहराकर सरदार साहब के सपने को पूरा किया।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पाकिस्तान के आतंक का टायर पंचर हो गया है, जिसके हाथ में कभी बम गोला था उसके हाथ में आज भीख का कटोरा है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की कमजोर सरकार आतंक के आकाओं को डोजियर देती थी और मोदी की मजबूत सरकार डोजियर में टाइम खराब नहीं करती।
ये सरकार आतंकियों को घर में घुसकर मारती है, प्रधानमंत्री ने कहा यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है। आपको पता होगा कांग्रेस के शहजादे के लिए पाकिस्तान में दुआ हो रही है। देश में पाकिस्तान को मजबूत सरकार नहीं चाहिए, कमजोर सरकार चाहिए जो उसको डोजियर दे सके।
Also Read : वैक्सीन मामले में सीरम इंस्टीट्यूट की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 2 भारतीय परिवार करेंगे मुकदमा