Heeramandi Review : शीजान खान ने की हीरामंडी की आलोचना, ‘उर्दू के साथ इतनी नाइंसाफी क्यों?
Heeramandi Review : संजय लीला भंसाली की 1 मई को रिलीज़ हुए वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ पिछले कई दिनों से चर्चाओं में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर जितने उत्साहित खुद संजय लीला भंसाली हैं उससे कहीं अधिक उत्साह लोगों के बीच देखने को मिल ररहा ही है। इस सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आ रही है। इसी के साथ अब टीवी अभिनेता शीजान खान सीरीज की आलोचना करते हुए सामने आये हैं और उन्होंने कहा कि ‘हीरामंडी’ में भाषा के साथ अन्याय किया गया है।
खुश नहीं सीज़न खान
टेलीविजन अभिनेता शीजान खान भंसाली की ‘हीरामंडी’ से खुश नहीं हैं। अभिनेता ने सीरीज की सभी कास्टिंग को लेकर फिल्म निर्माता से सवाल खड़ा किया है और उर्दू भाषा के साथ अन्याय करने के लिए सभी कलाकारों की भी आलोचना की है।
फरीदा जलाल के अलावा किसी की उर्दू ठीक नहीं
शीजान ने हाल ही में, अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर लिखा, कि अनुभवी अदाकारा फरीदा जलाल को छोड़कर, संजात लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ की पूरी टीम में से कोई भी कलाकार ठीक तरीके से उर्दू नहीं बोल पाए हैं। उन्होंने आगे लिखा, “फरीदा जलाल जी को छोड़कर! क्या भंसाली के हीरामंडी में कोई ‘उर्दू’ सही से नहीं बोल सकता था! किसी का नुक्ता, खा, काफ अपनी जगह पर सही नहीं है!! ऐसा क्यों?? उर्दू के साथ इतनी नाइंसाफी क्यों। मैं बहुत निराश हूं।”
बॉलिवुड के बड़े कलाकारों से सजी सरीज
बता दें कि संजय लीला भंसाली की मल्टीस्टारर सीरीज ‘हीरामंडी’ में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मनीषा कोइराला के साथ-साथ सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन सहित कई मशहूर कलाकारों ने इस सीरीज में जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं। लगभग 15 साल से संजय लीला भंसाली इस सीरीज को लोगों के बीच लाने के लिए बेहद उत्सुक थे, जो ये कहानी तवायफों की जिंदगी पर आधारित है।
Read Also: ‘रोशन सोढ़ी’ के अचानक गायब होने पर TMKOC के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा, ऐसे कैसे हो गया