Lok Sabha Election 2024: ‘TMC से अच्छा BJP को दे दो वोट’, बोले अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के दो चरण के मतदान पुरे हो गए हैं अब तीसरे चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जोरों शोरों से प्रचार प्रसार में जुटी हुई है. इस बीच भारतीय जानता पार्टी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का एक वीडियो शेयर किया, जिस पर राजनीति गरमा गई है.

जयराम रमेश ने दिया जवाब

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोलते सुनाई दे रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को वोट देने से अच्छा है बीजेपी को वोट दे दो. इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “मैंने उनका (अधीर रंजन चौधरी) यह वीडियो देखा नहीं है. उन्होंने यह किस सन्दर्भ में कहा है में इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता हूं, लेकिन कांग्रेस का एक ही मकसद है कि किसी भी तरह से बीजेपी को देश से हटाया जाए.”

 

बीजेपी आईटी सेल के हेड ने एक्स पर अधीर रंजन चौधरी के 8 सेकेंड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अधीर रंजन चौधरी को पता है कि ममता बनर्जी की टीएमसी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में स्थिति कितनी खराब है. वह अपने गृह राज्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.”

जयराम रमेश ने BJP पर साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी के 400 पार के आह्वान का लक्ष्य संविधान को बदलना है. हाथ में संविधान की प्रति लेकर रमेश ने दावा किया कि सन् 1950 से यह कोई पहली बार नहीं है जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बाबासाहब आंबेडकर के संविधान को बदलने की बात की हो.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी ने मुफ्त जांच, दवाइयां, इलाज और सर्जरी के साथ 25 लाख रुपय का हेल्थ कवरेज सबको स्वास्थ्य अधिकार के तहत देने का वादा किया है.

 

Read Also : सुप्रीम कोर्ट पहुंचा Covishield Vaccine के साइड इफेक्ट का मामला, जांच के लिए स्पेशल पैनल गठन करने की मांग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.