Paris Olympics : सिंधू-लक्ष्य और प्रणय ने जीते अपने मुकाबले, आसानी से किया ओलंपिक के क्वालिफाई

Paris Olympics : भारत के सात बैडमिंटन खिलाड़ियों ने आगामी पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है, यह सात खिलाड़ी चार अलग-अलग श्रेणी के हैं। साई मीडिया ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है। वहीं इन सभी खिलाड़ियों ने रैंकिंग के आधार पर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया, वहीं ओलंपिक इस साल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक खेला जाएगा। आइये जानते है इसके बारे में विस्तृत से-

इन खिलाड़ियों ने किया क्वालिफाई

इन सात खिलाड़ियों में से हाल में क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ी एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन हैं, जहां इन दोनों ने पुरुष एकल वर्ग में बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया।

वहीं दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने महिला एकल वर्ग में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया, वह इस वर्ग में भारत की अकेली प्रतिद्वंद्वी हैं। सिंधू ने 2016 रियो ओलंपिक में रजत पदक और 2021 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।

यह खिलाड़ी कर चुके है पहले ही क्वालिफाई

बता दें इसके पहले सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पहले ही पुरुष युगल वर्ग में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं, जहां दोनों की मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग तीन है। वहीं महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और तनीशा क्रास्तो की जोड़ी ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। इन सातों खिलाड़ियों के हाथों में बैडमिंटन में भारत को पदक दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

Also Read : CSK Vs PBKS : इस सीजन में पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें, जानिए मुकाबले के बारे में

Get real time updates directly on you device, subscribe now.