Salman Khan Firing Case : पुलिस कस्टडी में एक आरोपी ने किया सुसाइड, हुई मौत

Salman Khan Firing Case : सुपरस्टार सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है. इस हादसे के बाद जहां सलमान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया, वहीं इस मामले में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन इसी बीच इस केस में एक नया अपडेट सामने आया है. सलमान के घर पर फायरिंग करने वालों के साथ शामिल एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली है. इस शख्स का नाम अनुज थापन बताया जा रहा है.

फायरिंग मामले में था गिरफ्तार

अनुज थापन को फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पिछले काफी दिनों से वह पुलिस कस्टडी में था. क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक अनुज थापन ने क्राइम ब्रांच की कस्टडी में बिछौने की दरी से परत खोलकर फांसी का फंदा बनाया और बाथरूम में फांसी लगा ली. ये दोपहर 11 से 12 बजे की घटना है.

Salman Khan

हथियार सप्लाई का था आरोप

सूत्रों के मुताबिक उसे सेंट जॉर्ज अस्पताल में एडमिट किया गया था. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर्स ने चेक किया, तो अनुज की मौत हो चुकी थी. 14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर जिन हथियारों से फायरिंग की गई, उन्हें मुहैया कराने का आरोप अनुज पर है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच के बाद पंजाब से इस आरोपी को हिरासत में लिया था.

सलमान के घर हुई थी फायरिंग

14 अप्रैल रविवार को सुबह 5 बजे के करीब गैलेक्सी अपार्टमेंट पर एक के बाद एक 4-5 गोलियां चलाई गईं. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई दंग रह गया था. हर कोई सलमान की सुरक्षा को लेकर चिंतित था. हालांकि पुलिस और सरकार ने खान परिवार को इस बात का आश्वासन दिया कि उन्हें कुछ नहीं हो सकता. दो-तीन दिनों तक सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट से बाहर भी नहीं आए थे. सलमान की सुरक्षा पहले से भी ज्यादा टाइट कर दी गई है.

सलमान खान के घर पर जबसे गोलियां चली हैं, उसके बाद इस मामले में कई सारे अपडेट्स सामने आ गए हैं. जब सलमान खान दुबई के लिए रवाना हुए थे, उस दिन सलमान के घर पर लॉरेंस बिसनोई के नाम से एक कैब बुक करके भेजी गई थी. हालांकि इस मामले में शामिल शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

 

Read Also : LDA News : रजिस्ट्री में धोखाधड़ी, एलडीए के तीन अफसरों पर मुकदमा दर्ज

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.