‘दिल्ली के प्रवासी पक्षी कुछ नहीं करते…’, लोकसभा चुनाव के बीच ममता बनर्जी का बड़ा बयान
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को कहा कि भाजपा और राज्य के लोगों की विचारधारा एकदम अलग है।
मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं को प्रवासी पक्षी करार दिया और उन पर पश्चिम बंगाल के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा बंगाल और भाजपा में कोई तालमेल नहीं है क्योंकि उनकी विचारधारा हमारी विचारधारा से एकदम अलग है। हम अपनी संस्कृति और परंपरा को बरकरार रखते हैं वहीं दिल्ली के प्रवासी पक्षी कुछ नहीं करते केवल बंगाल के बारे में झूठ फैलाते हैं।
Bengal and BJP is not a good match as their wavelength is completely different from ours.
While we uphold our culture & tradition, the migratory birds from Delhi do nothing but spread lies on Bengal, in Bengal.
This election is about deciding their fate & punishing them for… pic.twitter.com/wdUPf6R0ar
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 1, 2024
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि यह चुनाव, उनके भाग्य का फैसला करने और उन्हें उनकी साजिशों के लिए दंडित करने के लिए है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने साथ ही कहा कि बंगाल देश को रास्ता दिखाएगा।
बनर्जी अपने चुनाव प्रचार में भाजपा पर हमलावर रही हैं और उनका आरोप है कि केंद्र सरकार सामाजिक कल्याण योजनाओं के धन से राज्य को वंचित कर रही है।
Also Read : दिल्ली में कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, दो पूर्व विधायकों ने छोड़ी पार्टी, आप के साथ गठबंधन पर जताई नाराजगी