Israel Hamas War : कोलंबिया यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग पर छात्रों ने किया कब्जा, अमेरिका में लगातार प्रदर्शन जारी
Israel Hamas War : अमेरिका में छात्र इजराइल के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं, जहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। वहीं इस बीच पुलिस भी एक्शन मोड में नजर आ रही है। न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया विश्वविद्यालय के हैमिल्टन हॉल में जमा हुए 30 से 40 फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने मंगलवार रात परिसर से हटा दिया। वहीं प्रदर्शनकारी दिन के वक्त इस प्रशासनिक इमारत में इकट्ठा हो गए थे, जिसके बाद पुलिस बुलानी पड़ी।
विश्वविद्यालय के कर्मियों ने कहा कि परिसर में सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यवस्था बहाल करने का कोई दूसरा विकल्प नहीं था जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। ठीक इसके बाद न्यूयॉर्क पुलिस के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है। इस पूरी घटना के बाद अब पुलिस 17 मई तक परिसर में मुस्तैद रहेगी क्योंकि इस दिन विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक सत्र की तैयारियां समाप्त हो रही हैं।
वहीं पिछले महीने कोलंबिया में प्रदर्शनों की शुरुआत हुई थी, जो अब कैलिफोर्निया से लेकर मैसाचुसेट्स तक फैल गए हैं। जैसे-जैसे मई में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत का समय नजदीक आ रहा है, विश्वविद्यालय प्राधिकारियों को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है।
फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रशासनिक इमारत पर कब्जे को हटाने के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस अधिकारी कोलंबिया विश्वविद्यालय में घुसे और प्रदर्शनकारियों के तंबू उखाड़ फेंके।
हेलमेट पहने और दंगों के दौरान प्रयोग किए जाने वाले सुरक्षा कवच हाथों में लिए पुलिसकर्मी मंगलवार रात नौ बजे विश्वविद्यालय के आइवी लीग प्रवेश द्वार से परिसर में घुसे, जिसके बाद परिसर का पूरा नजारा ही बदल गया। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को पकड़ा गया और बसों द्वारा परिसर से बाहर ले जाया गया।
Also Read : UK सरकार ने पारित किया रवांडा विधेयक, जानें अवैध अप्रवासियों को रवांडा क्यों भेज रहा है ब्रिटेन