‘बस वक्त आने दो…’, जेल से बाहर आते ही अभय सिंह पर धनंजय सिंह का बड़ा बयान

Dhananjay Singh News: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बरेली सेंट्रल जेल से आज यानि बुधवार सुबह करीब 8:15 बजे रिहा कर दिया गया। जिसके बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। धनंजय सिंह जैसे ही सेंट्रल जेल के गेट से बाहर निकले तो अपने समर्थकों को देख काफी खुश नजर आए।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए धनंजय सिंह ने सवालों का जवाब दिया। इसके साथ ही गोसाईंगंज सीट से विधायक अभय सिंह के आरोपों पर भी धनंजय सिंह ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सच क्या है ये तो समय ही बताएगा। बस वक्त आने दो। फिलहाल राजनीति की बात करेंगे। आपराधिक विषयों की नहीं।

‘झूठे मामले में फंसाया गया’

आपको बता दें कभी धनंजय के करीबी रहे अभय सिंह ने ही उन्हें उत्तर भारत का सबसे बड़ा डॉन बताया था। मीडिया से बात करते हुए धनंजय सिंह ने आगे कहा कि मुझे एक झूठे केस में फंसाया गया है। मुझे फर्जी मामले में सजा हुई। धनंजय ने यह बयान अभिनव सिंघल मामले पर दिया।

बता दें कि पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह की इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मंजूर हो गई थी। हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद अब उन्हें बरेली जेल से रिहा कर दिया गया है। हालांकि उनकी सजा पर रोक से कोर्ट ने इनकार कर दिया था। इस वजह से वो लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

मीडिया से बात करते हुए धनंजय सिंह ने कहा कि ‘सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। अभी मैं जमानत पर आया हूं। मुझे एक मामले में सजा हुई थी और मैंने उसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी। मेरे ऊपर यह मुकदमा फर्जी कायम किया गया था। यह भ्रष्टाचार का और नमामी गंगे का मामला था। आप लोगों ने सकारात्मक पहलुओं को समाज के सामने रखने का काम किया है। अभी मेरी पत्नी बीएसपी से चुनाव लड़ रही हैं और यहां से निकलते ही मैं अपने क्षेत्र जाऊंगा।

इस मामले में हुई थी सात साल की सजा

गौरतलब है कि पूर्व सांसद की जमानत पर बीते शनिवार को हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाया था। इससे पहले जौनपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण में पूर्व सांसद व एक अन्य को सात साल की सजा सुनाई थी।

 

Also Read: Delhi: DPS और मदर मैरी समेत पांच विद्यालयों में बम की धमकी, तलाशी अभियान में जुटी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.