IPL 2024: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ वरुण चक्रवर्ती का नाम, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे
IPL 2024: कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेले गए मैच में KKR ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आसानी से जीत हासिल की है. जहां एक ओर इस मैच में दिल्ली को रन बनाने में दिक्कत हो रही थी. तो वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता ने यह मैच 21 गेंद रहते ही 7 विकेट से आसानी से जीत लिया. केकेआर की जीत में वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी का बहुत बड़ा योगदान रहा. इसके साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
चक्रवर्ती ने चावला को छोड़ा पीछे
वरुण चक्रवर्ती ने KKR के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. दरअसल, तमिलनाडु के इस स्पिनर ने अब तक कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे पीयूष चावला के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आइये एक नज़र डालते हैं. टॉप-5 गेंदबाजों पर.
1- वरुण चक्रवर्ती- 72
2- पीयूष चावला- 71
3- उमेश यादव- 65
4- कुलदीप यादव- 46
5- लक्ष्मीपति बालाजी- 44
दिग्गज गेंदबाजों की फेहरिस्त में वरुण चक्रवर्ती
अबतक वरुण कुल मिलाकर KKR के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे ऊपर दिग्गज खिलाड़ी सुनील नारायण और आंद्रे रसेल हैं. दोनों वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने ही केकेआर के लिए 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं.
1- सुनील नारायण- 192
2- आंद्रे रसेल- 106
3- वरुण चक्रवर्ती- 72
Delhi Capitals बनाम वरुण चक्रवर्ती
इस सीजन में कुछ उतार-चढ़ाव के बाद सोमवार को आईपीएल 2024 के 47वें मैच में गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती अपने पुराने अंदाज में लौट आए. अभी तक कोलकाता का मैदान बल्लेबाजों के लिए जन्नत माना जाता था, लेकिन इस बार स्पिनरों को मदद मिली.
इसका पूरा फायदा उठाते हुए वरुण मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसमें ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स और कुमार कुशाग्र जैसे बड़े नाम शामिल थे.