Israel Hamas War : हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में लगाया गया फलस्तीन का झंडा, मचा बवाल
Israel Hamas War : अमेरिका की यूनिवर्सिटीज में फिलिस्तीन के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं देशभर में अब तक 900 छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जहां इस बीच रविवार को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों ने फिलिस्तीनी झंडा फहराया। यूनिवर्सिटी में जॉन हार्वर्ड के स्टैच्यू के ऊपर जहां अमेरिका का झंडा फहराया जाता है, वहां रविवार को फिलिस्तीनी झंडा दिखा।
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने कहा यह हमारी पॉलिसी के खिलाफ है, वहीं इसके लिए जिम्मेदार छात्रों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। लॉस एंजिल्स की यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया में रविवार को फिलिस्तीन और इजराइल समर्थक गुटों में झड़प भी हुई।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार यूनिवर्सिटी में दोनों गुटों को एक-दूसरे से दूर रखने के लिए बैरियर लगाया गया था, जिसे प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया। इस दौरान विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ भी हुई।
वहीं विरोध प्रदर्शनों पर रविवार को व्हाइट हाइस के नेशनल सिक्योरिटी प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन को मामले से जुड़े अपडेट्स दिए जा रहे हैं, इस मामले को संभालने की जिम्मेदारी फिलहाल लोकल प्रशासन पर ही छोड़ी गई है।
Also Read : Israel Palestine War : फिलिस्तीनियों की मदद को आगे आया ब्रिटेन, भेज सकता है अपनी सेना