LoK Sabha Election : आज लखनऊ में राजनाथ सिंह तो अमेठी से स्मृति ईरानी भरेंगी नामांकन
LoK Sabha Election 2024: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से और मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से आज 29 अप्रैल (सोमवार) को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। दोनों नेताओं ने नामांकन से पहले मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की।
स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि 29 अप्रैल को मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजदूगी में मैं अपना नामांकन दाखिल करूंगी। अमेठी के आप सभी परिवारजनों से आग्रह करती हूं कि आप सभी सपरिवार पधार कर मुझे अपना शुभाशीष एवं स्नेह प्रदान करें।
इससे पहले सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर स्मृति ईरानी ने तस्वीर शेयर कीं। इसमें लिखा हुआ है कि ईरानी सुबह 10 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचेगी। जहां से वह रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
कल दिनांक 29 अप्रैल को मध्य प्रदेश के यशस्वी सीएम श्री @DrMohanYadav51 जी की गरिमामयी उपस्थिति में, अमेठी की विकास यात्रा को निरंतर रखने एवं मोदी की गारंटी को साकार करने के संकल्प के साथ मैं अपना नामांकन दाखिल करूंगी।
अमेठी के आप सभी परिवारजनों से आग्रह करती हूं कि कल आप सभी… pic.twitter.com/LFXkjb3CZn
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) April 28, 2024
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजदूगी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
बीजेपी के लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि राजनाथ सिंह विधानसभा के सामने स्थित यूपी बीजेपी कार्यालय से अपना पर्चा दाखिल करने के लिए आगे बढ़ेंगे। वहां से वह सुबह 10 बजे मंत्रियों, महापौर, वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों और अन्य लोगों के साथ अपना नामांकन दाखिल करने के लिए एक वाहन पर सवार होकर कलक्ट्रेट जाएंगे।
राहुल गांधी को हराया था
साव 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने अमेठी से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को करीब 55000 वोटों के अंतर से हरा दिया था। कांग्रेस ने अमेठी से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। अमेठी में पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा।
Also Read: Delhi Liquor Case : सीएम केजरीवाल से जल्द मिलेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान,…