Onion Export : छह देशों को निर्यात होगा प्याज, सरकार ने दी मंजूरी
Onion Export Details : केंद्र सरकार ने छह देशों, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, भूटान, बहरीन, मॉरीशस और श्रीलंका को 99,150 मीट्रिक टन प्याज के निर्यात की अनुमति दे दी है। जानकारी के अनुसार वहीं यह निर्णय पिछले वर्ष की तुलना में 2023-24 में खरीफ और रबी फसलों के कम अनुमानों और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए लिया गया है।
वहीं निर्यात की सुविधा के लिए नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एनसीईएल) को इन देशों को प्याज निर्यात करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस राज्य से होगा अधिक निर्यात | Onion Export Details
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एनसीईएल प्रतिस्पर्धी कीमतों पर ई-प्लेटफॉर्म के माध्यम से घरेलू उत्पादकों से प्याज इकट्ठा करेगा। वहीं इस प्याज की आपूर्ति नामित एजेंसियों या गंतव्य देशों की एजेंसियों को बातचीत के आधार पर तय की दरों पर 100 प्रतिशत अग्रिम भुगतान के साथ की जाएगी।
बता दें महाराष्ट्र, देश का सबसे बड़ा प्याज उत्पादक होने के नाते, निर्यात के लिए प्याज का प्रमुख आपूर्तिकर्ता होगा। इसके साथ ही सरकार ने 2000 मीट्रिक टन सफेद प्याज के निर्यात की अनुमति दी है, वहीं इसका उत्पादन विशेष रूप से मध्य पूर्व और कुछ यूरोपीय देशों में निर्यात करने के लिए किया जाता है।
Also Read : WhatsApp Controversy : कंपनी ने दी भारत छोड़ने की धमकी, जानिए क्या है कारण