Lok Sabha Election: बरेली में आज अखिलेश यादव की रैली, जनसभा को भी करेंगे संबोधित
Sandesh Wahak Digital Desk: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रविवार को बरेली में जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव में सपा मुखिया की यह पहली रैली है, इसको लेकर सपा नेता लगातार तैयारियों में जुटे थे। अखिलेश यादव आज दोपहर दो बजे के करीब मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान में इंडी गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के समर्थन में सभा करेंगे।
बता दें कि बरेली सीट पर भाजपा ने छत्रपाल गंगवार को प्रत्याशी बनाया है। वहीं सपा ने प्रवीण ऐरन को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का पर्चा निरस्त हो चुका है।
इससे पहले अखिलेश यादव ने एक्स पर ‘असत्यमेव पराजयते’ का नया नारा देते हुए बिना नाम लिए सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक प्रमुख समाचार समूह में प्रकाशित दूसरे चरण के मतदान से संबंधित कार्टून को साझा करते हुए पोस्ट कर कहा कि झूठ बोलना दरअसल मूर्ख बनाने की मानसिक साजिश का शाब्दिक रूप होता है।
अखिलेश यादव ने कहा कि झूठ खुदगर्जी का एक घिनौना रूप होता है। झूठ एक न एक दिन खुल ही जाता है। जब झूठ खुलता है तो वो सबसे ज्यादा अपमानित और पराजित होता है जिससे झूठ बोला गया है।
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में आठ सीट पर 26 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ जबकि इसके पहले 19 अप्रैल को भी आठ सीट पर मतदान हो चुका है। अखिलेश यादव ने दावा किया है कि पहले और दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों ने भाजपा का सफाया कर दिया है।
Also Read: सपा उम्मीदवार सनातन पांडे की बढ़ी मुश्किलें, धमकी के बाद एक्शन मोड में बलिया प्रशासन, केस दर्ज