Thyroid : थायरॉयड की बीमारी में क्यों बढ़ने लगता है वजन? जानें वजह
Thyroid : थायराइड की बीमारी महिलाओं को सब से ज्यादा होती है. थायरॉइड के कारण तनाव, चिड़चिड़ापन, मोटापा जैसी गंभीर समस्या शुरू होजाती है. एक बार किसी महिला को थायरॉइड हो जाए तो आने वाले समय में उन्हें दूसरी तरह की समस्याओं को झेलना भी पड़ सकता है. बढ़ते हुए वजन और मोटापा का कारण थायरॉइड की बीमारी हो सकती है. आज हम विस्तार से जानेंगे कि थायरॉइड की बीमारी क्या है? यह किस तरह से मोटापा से जुड़ा हुआ है.
थायरॉयड से प्रभावित होते हैं कई अंग
थायरॉइड ग्लैंड के निचले हिस्से में मौजूद होती है. यह देखने में बटरफ्लाई की तरह होती है. इससे टी-3, टी-4, टी एस एच हार्मोन निकलते हैं. इस हार्मोन की मात्रा यदि कम या ज्यादा होती है तो हम कई सारी बीमारियों का सामना करना पड़ता है. मेटाबोलिज्म रेट सहित शरीर के कई सारे फंक्शन को थायरॉइड प्रभावित करता है.
शरीर के लिए है घातक
थायरॉइड का अधिक और ज्यादा निकलना दोनों ही शरीर के लिए काफी ज्यादा खतरनाक है. जब थायरॉइड ग्लैंड तेजी के साथ काम करता है तो इसमें से थायरॉइड हार्मोन काफी अधिक निकलता है. इस दौरान ग्लैंड काफी ज्यादा एक्टिव हो जाता है. इसे हाईपर थायरॉयडिसम कहते हैं. जब यह धीमी गति से काम करने लगती है तो इस दौरान थायरॉयड होर्मोन कम निकलता है. इसे हाइपोथायराइडिज्म कहते हैं.
थायरॉइड की बीमारी को ऑटो इ्म्यून की बीमारी भी कहा जाता है. जब थायरॉइड ग्लैंड के फंक्शन में किसी तरह की दिक्कत होती है तो यह कई सारी समस्या शुरू करती है. इसी कारण तेजी से मोटापा बढ़ता है.
क्यों बढ़ता है मोटापा
इपोथायराइडिज्म हार्मोन के कारण तेजी से मोटापा बढ़ता है. यह शरीर के मेटाबोलिक रेट को भी कम करता है. इससे व्यक्ति अंदर से कमजोर महसूस होने लगता है और वह आलस और सुस्त होने लगता है. दिन पर दिन उसकी फिजिकल एक्टिविटी भी घटने लगती है.