Delhi University Admission : दिल्ली यूनिवर्सिटी में PG प्रोग्राम्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे मिलेगा प्रवेश
Delhi University Admission : दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. वे बच्चे जो दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेस में प्रवेश लेना चाहते हों, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ये भी जान लें कि एडमिशन सीयूईटी पीजी स्कोर के बेसिस पर होगा. आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है, इसके लिए admission.uod.ac.in पर जाएं. यहां से अपडेट भी पता करें और अप्लाई भी करें.
कब तक कर सकते हैं आवेदन
डीयू के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 25 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. शेड्यूल में दी जानकारी के अनुसार फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 25 मई 2024 है. वे कैंडिडे्टस जिन्होंने सीयूईटी पीजी परीक्षा दी है और जो बाकी पात्रताएं भी पूरी करते हैं, केवल वे ही आवेदन कर सकते हैं. डीयू के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन केवल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी के बेस पर ही मिलेगा.
कितनी सीटों पर मिलेगा प्रवेश
डीयू में पीजी की कुल 13500 सीटों पर कैंडिडेट्स को प्रवेश मिलेगा. इसके तहत बीटेक, बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी, एमए हिंदू स्टडीज, एमए पब्लिक हेल्थ, एमए चाइनीज स्टडीज जैसे बहुत से विषयों में प्रवेश मिलेगा. सीयूईटी के स्कोर के अलावा कोर्स और कॉलेज के मुताबिक कैंडिडेट्स को ग्रुप डिस्कसन और पर्सनल इंटरव्यू भी देना पड़ सकता है.
लगेगा इतना आवेदन शुल्क
डीयू के पीजी कोर्सेस के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को कैटेगरी के हिसाब से फीस देनी होगी. जैसे जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए ये 250 रुपये है. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी के लिए 100 रुपये.
Read Also : JEE Mains Result 2024: एनटीए ने जारी किया जेईई का परिणाम, जानें कौन बना टॉपर