Umesh Pal Murder: ‘अब्बा नहीं माने… बोले- शेर हैं अतीक के बेटे, दिनदहाड़े मारेंगे’, अली का बड़ा खुलासा
Atiq Ahmed News : प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल केस में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। प्रयागराज पुलिस ने नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली अहमद का बयान दर्ज किया है।
अली अहमद ने पुलिस को बताया कि उसके कई बार मना करने के बावजूद अब्बा (माफिया अतीक अहमद) ने अपने तीसरे नंबर के बेटे असद को वारदात में शामिल कराया था। वह खुद नहीं चाहता था कि उसका छोटा भाई असद अहमद वारदात में शामिल हो। अतीक के साथ ही उसके छोटे भाई अशरफ ने भी बेटे असद के शामिल होने में अपनी रजामंदी दी थी। लेकिन पिता अतीक अहमद ने कहा था कि उसके पांचों बेटे शेर हैं। वह अपने पांचों बेटों को अपनी तरह निडर और हिंसक बनाना चाहता था।
अतीक के बेटे का सनसनीखेज खुलासा
उमेश पाल को उनके घर के बाहर गली में दौड़ा कर असद ने ही नजदीक से कई गोलियां मारी थी। अली ने यह भी बताया कि उमेश पाल को मारने की साजिश पहले दो बार नाकाम हो गई थी। पहले एक बार शहर के धोबी घाट चौराहे के पास दोनों सरकारी गनर की आंख में मिर्च पाउडर डालकर उमेश पाल को मारने की साजिश रची गई थी। इसके बाद जिला कचहरी के बाहर भी हमला करने की कोशिश की गई थी। हालांकि यह दोनों कोशिश नाकाम साबित हुई थी।
अली ने बताया कि दो बार साजिश नाकाम होने के बाद ही वारदात में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम, पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। शूटर गुलाम अहमद और जेल में बंद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र सदाकत ने अली अहमद से जेल में मुलाकात की थी। इन तीनों ने प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल जाकर अली अहमद से मुलाकात की थी।
उमेश पाल शूटआउट केस से महज 11 दिन पहले पिछले साल 13 फरवरी को यह तीनों लोग अली अहमद से जेल में मिले थे। जेल में मुलाकात के लिए जाने की CCTV फुटेज पहले ही सामने आ चुकी है।
अतीक और अशरफ की रजामंदी पर शामिल हुआ था असद
अली अहमद ने अपने बयान में यह भी कहा कि वारदात में इस्तेमाल हुए हथियारों का इंतजाम उसके चाचा (अशरफ) ने कराया था। अशरफ बरेली जेल में रहते हुए साजिश में शामिल हुआ था। अशरफ भी यही चाहता था असद खुद वारदात में शामिल हो। अतीक और अशरफ ने असद को इसलिए वारदात में शामिल कराया था। ताकि माफिया ब्रदर्स अपराध की दुनिया में उसे अपनी विरासत सौंप सके। बता दें कि वारदात के 50 दिन अतीक का बेटा असद झांसी में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था।
उमेश पाल हत्याकांड की जांच कर पुलिस ने पहले ही अतीक अहमद के जेल में बंद दो बड़े बेटों को आरोपी मानकर उनका रिमांड बनवाया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अली अहमद का बयान दर्ज होने के बाद अब सबसे बड़े बेटे उमर अहमद का बयान दर्ज किया जाएगा। माफिया अतीक अहमद का सबसे बड़ा बेटा उमर अभी लखनऊ जेल में बंद है।
Also Read: Varanasi : ज्ञानवापी पर फैसला सुनाने वाले जज को मिल रही जान से मारने…