Israel Hamas War : इस्राइल ने हमले किए तेज, हमास ने दिया उकसाने वाला बयान
Israel Hamas War : दुनिया के कई देश युद्ध में घिरे हुए हैं, जहां रूस-यूक्रेन जंग को दो साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। वहीं ईरान और इस्राइल के बीच भी जंग छिड़ती दिख रही है। दो कट्टर दुश्मन देशों के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है, बता दें हमास और इस्राइल बीते छह महीने से लड़ाई लड़ रहे हैं।
हमास को निशाना बनाने के लिए दक्षिणी गाजा में अपने सैन्य अभियान के साथ आगे बढ़ने के संकल्प के साथ ही इस्राइल ने राफा पर हमले तेज कर दिए हैं। हमास ने कह दिया है कि भले ही इस्राइल ने हमले तेज कर दिए हो पर वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएगा।
वहीं, एक दिन पहले ही मिस्र ने भी चेतावनी दी थी। मिस्र ने कथित तौर पर संघर्ष विराम और गाजा पट्टी में बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौते की मध्यस्थता के नए सिरे से प्रयासों में इस्राइल के साथ एक बैठक करनेको कहा है। इस्राइल के राफा पर हमले को रोकने के लिए युद्धविराम को आगे बढ़ाने की अमेरिका, मिस्र और कतर की कोशिशें अब तक विफल रही हैं।
Also Read : Hunger Report : 2023 में हुए 28 करोड़ से ज़्यादा लोग भूख के शिकार, बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित