Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में UP की 8 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा।
निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। दूसरे चरण में आज अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक अलीगढ़ में 24.42 फीसदी, अमरोहा में 28.45 फीसदी, बागपत में 22.74 फीसदी, बुलंदशहर में 23.43 फीसदी, गौतमबुद्धनगर में 24.26 फीसदी, गाजियाबाद में 23.19 फीसदी, मथुरा में 23.07 फीसदी और मेरठ में 25.67 फीसदी मतदान हुआ।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने बताया कि द्वितीय चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव मैदान में 91 प्रत्याशी हैं, जिनमें 81 पुरुष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं।
रिनवा ने बताया कि संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) में तथा सबसे कम मतदाता बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।
ये दिग्गज आजमा रहे अपनी किस्मत
दूसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में ‘रामायण’ धारावाहिक में भगवान राम की भूमिका निभा चुके अरुण गोविल (मेरठ), अभिनेत्री हेमा मालिनी (मथुरा), पूर्व केंद्रीय मंत्री डाक्टर महेश शर्मा (गौतमबुद्ध नगर) और अतुल गर्ग (गाजियाबाद) में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
इनके अलावा दानिश अली (अमरोहा) कांग्रेस के टिकट पर, राजकुमार सांगवान (बागपत) राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर और पूर्व सांसद बिजेन्द्र सिंह (अलीगढ़) समाजवादी पार्टी के टिकट पर अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग), विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला होने की उम्मीद है।
मथुरा में भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने पत्रकारों से कहा मोदी जी, योगी जी और अमित शाह जी, इन तीनों ने देश के लिए बहुत अच्छा कार्य किया है। वह हमारे साथ हैं और हम जीत रहे हैं, कोई समस्या नहीं है। हेमा मालिनी ने कहा अगर विपक्षी पार्टी के उम्मीदवारों ने मथुरा के लिए थोड़ा भी काम किया होता तो मैं मथुरा से सांसद नहीं होती।
गाजियाबाद में केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने सुबह वोट डाला। गाजियाबाद के मौजूदा भाजपा सांसद सिंह ने इस बार चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी और उनकी जगह पार्टी ने राज्य सरकार के पूर्व मंत्री अतुल गर्ग को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा मोदी जी ने 400 पार का लक्ष्य दिया है और मुझे भरोसा है कि यह लक्ष्य पूरा होगा।
गाजियाबाद की कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि उन्हें गाजियाबाद की जनता का बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है और वह भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगी।
देश भावनाओं से नहीं संविधान से चलता है- सपा प्रत्याशी
अलीगढ़ में मतदान करने के बाद सपा प्रत्याशी बिजेन्द्र सिंह ने पत्रकारों से कहा देश संविधान से चलता है, भावनाओं से नहीं। आज देश में जो मतदान हो रहा है वह संविधान और सच को बचाने के लिए हो रहा है। इसलिए मुझे भरोसा है कि इस बार भाजपा हारेगी और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ जीतेगा। अमरोहा में कांग्रेस उम्मीदवार सांसद दानिश अली ने दावा किया कि चुनाव में एकतरफा माहौल है और भाजपा बहुत पीछे रहेगी।
मेरठ में वोट डालने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिलाओं समेत मतदाताओं की कतारें लगी रहीं। उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस विभिन्न हिस्सों में कड़ी निगरानी रख रहे हैं। बागपत में वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर अपने परिवार के सदस्यों और सुरक्षा कर्मचारियों की मदद लेते देखा गया और कई अन्य लोग अपने मताधिकार का उपयोग करने के बाद कैमरे के सामने उत्साहपूर्वक पोज देते दिखे।
उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए 6,841 निरीक्षक और उप-निरीक्षक, 39,642 मुख्य आरक्षी और आरक्षी तथा 28,784 होमगार्ड के अलावा प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की 60 कंपनियां और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 239 कंपनियां तैनात की गयी हैं।
Also Read: कैसरगंज लोकसभा सीट : सपा-बसपा को नहीं मिल रहे कैंडिडेट!