बिहार: शादी समारोह के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
Bihar Blast News: बिहार के दरभंगा जिले के अंटोर गांव में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात एक विवाह समारोह के दौरान की गयी आतिशबाजी से आग लग गई जिससे एक ही परिवार के छह लोगों एवं तीन मवेशियों की मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि रात 11 बज कर करीब 15 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद थाना प्रभारी एवं अग्निशमन अधिकारी को भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड के बहेड़ा थाना क्षेत्र के अंटोर गांव में बीती रात छगन पासवान की बेटी की शादी थी। बारातियों के ठहरने और खाने का प्रबंध रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर में किया गया था। बारातियों ने वहां आतिशबाजी की जिससे शामियाने में आग लग गई।
आग से वहां रखे रसोई गैस के एक सिलेंडर में विस्फोट हो गया। आग की चपेट में आकर उनके परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।
Also Read: Loksabha Election Second Phase Voting : दूसरे चरण के कल होने वाले मतदान के लिए सभी…