Varanasi : ज्ञानवापी पर फैसला सुनाने वाले जज को मिल रही जान से मारने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
Gyanvapi Judge Death Threat News: प्रदेश के वाराणसी के ज्ञानवापी को लेकर ऐतिहासिक फैसला देने वाले सिविल जज रवि दिवार को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है।
जज रवि दिवाकर का आरोप है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से धमकियां मिल रही हैं। इस बारे में जज ने पुलिस को भी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नंबरों से उन्हें कॉल आ रहे हैं। उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने इन धमकियों की जांच करने को कहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक धमकियां मिलने के बाद जज रवि दिवाकर ने SSP सुशील चंद्रभान घुले को एक पत्र लिखकर कहा कि उन्हें विदेशी नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। इससे पहले ज्ञानवापी के फैसले के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जज और उनके परिवार के लिए वाई-श्रेणी की सुरक्षा को मंजूरी दे दी थी। हालांकि बाद में इसे घटाकर एक्स-श्रेणी कर दिया गया था। जज रवि दिवाकर के एक करीबी ने बताया कि इस समय उनकी सुरक्षा में इस समय दो सुरक्षाकर्मी हैं। इन सुरक्षाकर्मियों के पास आधुनिक हथियारों से मुकाबला करने के लिए हथियारों की कमी है।
पुलिस अधिकारियों को लिखा गया है पत्र
न्यायाधीश रवि दिवाकर की ओर से SP को पत्र लिखकर मामले की जानकारी है। लेटर में जज ने लिखा कि 15 अप्रैल की शाम 8:42 बजे इंटरनेशनल नंबर से निजी नंबर पर कॉल आई। इस पर कोई उत्तर नहीं दिया गया है। इंटरनेशनल नंबर से कई दिन में कई कॉल आ चुके हैं। धमकी मिल चुकी है।
जज रवि दिवाकर ने साल 2022 में कहा था कि इस सिविल केस को असाधारण केस बनाकर डर का माहौल बनाया गया। डर इतना है कि मेरा परिवार हमेशा मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता है और मैं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। इसके साथ ही पिछले साल जज दिवाकर के लखनऊ स्थित घर के पास से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया था।
हाल ही में बरेली में स्थानांतरित होने के बाद जज दिवाकर ने साल 2018 के बरेली दंगों के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ मौलवी तौकीर रजा को कथित मास्टरमाइंड के रूप में मुकदमा चलाने के लिए बुलाया है।
Also Read: Lucknow : जज के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान, JEE मेन्स की परीक्षा में…