Jio Cinema Premium Plan : मंथली प्लान अब ₹29 में, मिलेगी यह खास सुविधा
Jio Cinema Premium Plan : जियो सिनेमा ने अपने ऐड-फ्री सब्सक्रिप्श प्लान में कटौती करते हुए इसे 29 रुपए प्रति महीना कर दिया है, जहां यह फैसिलिटी एक बार में केवल एक डिवाइस के लिए है। वहीं ‘फैमिली’ यानी 4 डिवाइसेस में एक साथ लॉगिन की सुविधा वाले प्लान के लिए यूजर्स को ₹89 प्रति महीना चुकाना होगा।
वहीं अभी तक 4 मेंबर वाले प्लान के लिए हर महीने ₹99 और एक साल के लिए ₹999 रुपए देने होते थे, वहीं नया प्लान आज यानी 25 अप्रैल से लागू है। इसके साथ ही कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें करीब एक साल पहले जियो सिनेमा ने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया था।
इस प्लान में यह है खास | Jio Cinema Premium Plan Benefits
जियो के प्रीमियम प्लान में 4K क्वालिटी में एड-फ्री के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन कंटेंट देखने की सुविधा मिलती है, जहां जियो सिनेमा सक्सेशन, हैरी पॉटर और पोकेमॉन जैसे फेमस टीवी शो होस्ट करता है। वहीं इसमें 5 भाषाओं में विदेशी फिल्में, टीवी सीरीज और शोज, बच्चों के लिए किड्स प्रोग्राम देखने की फैसिलिटी मिलती है, इसके साथ ही स्पोर्ट्स और लाइव इवेंट्स में ऐड-फ्री की सुविधा नहीं मिलती है।
IPL को ध्यान में रख करके बनाया गया प्लान
जियो सिनेमा पर 4K क्वालिटी में IPL की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है, जहां कंपनी IPL 2024 का ऑफिशियल लाइव-स्ट्रीमिंग पार्टनर है। वहीं इसके पहले तक IPL डिज्नी हॉटस्टार पर दिखाया जाता था, जहां इसे देखने के लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था।
Also Read : Kotak Mahindra Bank : नए क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर सकेगा बैंक, खाते खोलने पर भी पाबंदी