Zombie Deer Disease : अमेरिका में बढ़ा क्रॉनिक वेस्टिंग डिजीज का खतरा, दो हिरण पॉजिटिव

Zombie Deer Disease : कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के मामलों के बीच अमेरिका में जॉम्बी डियर डिजीज का केस सामने आया है। पश्चिमी वर्जीनिया के हार्पर्स फेरी नेशनल हिस्टोरिकल पार्क के अंदर दो सफेद पूंछ वाले हिरण में यह पॉजिटिव पाया गया है। पता चला है कि जिन दो हिरण में यह पॉजिटिव पाया गया है, उनकी मौत हो चुकी है। बता दें कि इस बीमारी को क्रॉनिक वेस्टिंग डिजीज के नाम से भी जाना जाता है।

अमेरिका में क्रॉनिक वेस्टिंग डिजीज (CWD ) का खतरा बढ़ा

बताया जा रहा है कि एंटिएटम और मोनोकेसी बैटलफील्ड पार्क में रहने वाले हिरण में भी सीडब्ल्यूडी पाया गया है। हार्पर्स फेरी और आसपास के नेशनल पार्क में देशी पौधों और ऐतिहासिक परिदृश्यों को संरक्षित रखने के लिए हिरणों की जनसंख्या को कम किया जा रहा है। पार्क सेवाएं हिरणों की आबादी नियंत्रित करने के लिए समय समय पर कुछ पार्कों में शिकार आयोजित करती है। विज्ञप्ति में बताया गया कि इस साल तक इन पार्कों में परिणाम नेगेटिव हैं।

मनुष्य भी हो सकते हैं प्रभावित

अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार, यह एक पुरानी और भयानक बीमारी है। यह वायरस जानवरों के दिमाग को खा जाता है, जिस वजह से उनकी मौत हो जाती है। उन्होंने आगे बताया कि इस बीमारी का न तो कोई इलाज है और न ही कोई टीका। यह वायरस जानवरों के साथ बल्कि मनुष्य को भी प्रभावित करता है। बता दें कि इस बीमारी का पता पिछले साल येलोस्टोन नेशनल पार्क में नवंबर में चला था।

क्या हैं सीडब्ल्यूडी के लक्षण?

सीडब्ल्यूडी में दिमाग और रीढ़ की हड्डियों में कोशिकाएं असामान्य रूप से मुड़ जाती हैं। ये आपस में एक-दूसरे से चिपकने लगते हैं। संक्रमित होने के लगभग एक साल बाद जानवरों में इसका लक्षण दिखाई देता है। इसके कारण जानवरों में लड़खड़ाहट, लार आना, आक्रामकता और वजन कम होने लगता है और आगे चलकर इसी के कारण जानवरों की मौत हो जाती है।

 

Read Also : US News : बर्फ से जमी नदी में गिरा ईंधन ले जा रहा विमान, दो लोगों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.