WBPSC Recrutment : पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने निकली बम्पर भर्ती, पूरी जानकारी यहाँ

WBPSC Recruitment : पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने फिशरीज एक्सटेंशन ऑफिसर, असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर, फिशरीज सुपरवाइजर सहित कई तरह के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन?

आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 13 मई 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट psc.wb.gov.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पंजीकृत उम्मीदवार 14 मई 2024 को या उससे पहले ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं. अधिसूचना के अनुसार बंगाली परीक्षा के ज्ञान में औसत या खराब प्रदर्शन वाले उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

कितने पद भरे जाएं गए?

डब्ल्यूबीपीएससी एआरओ भर्ती 2024 के तहत कुल 81 पदों को भरना है. ये भर्तियां फिशरीज एक्सटेंशन ऑफिसर, असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर, फिशरीज सुपरवाइजर सहित कई तरह के पदों पर की जाएंगी.

पस्चिम बंगाल की इस नौकरी के लिए बंगाली पढ़ने, लिखने और बोलने की क्षमता एक आवश्यक आवश्यकता है लेकिन ऐसे उम्मीदवारों के लिए ऐसा ज्ञान अनिवार्य नहीं है जिनकी मातृभाषा नेपाली है. इंटरव्यू के समय उम्मीदवार की ऐसी योग्यता का परीक्षण किया जाएगा.

 

Read Also : SSC Result : एसएससी ने जारी किए सिलेक्शन पोस्ट चरण 10 के अतिरिक्त परिणाम, 680 का हुआ चयन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.