‘400 पार सीटें देते ही पाक अधिकृत कश्मीर पर…’, लोकसभा चुनाव को लेकर साक्षी महाराज का बड़ा बयान
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज इस बार फिर से बीजेपी की तरफ से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। ऐसे में वह लगातार लोगों के बीच जाकर बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं। इस बीच साक्षी महाराज ने पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
आपको बता दें कि उन्नाव में चौथे चरण में मतदान होना है। जिसको लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उन्नाव में नामांकन की प्रक्रिया इन दिनों चल रही हैं। 25 अप्रैल को बीजेपी की तरफ से तीसरी बार उम्मीदवार सांसद साक्षी महाराज भी लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन करेंगे।
चार जून को आएंगे चुनाव के रिजल्ट
इसके पहले वह अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। भगवंत नगर विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दो पंचवर्षीय से आप लोगों ने मुझे उन्नाव से सांसद बनाया है। इसी विश्वास के साथ पार्टी ने मुझे तीसरी बार फिर से टिकट देकर आप लोगों के बीच भेजा है। उन्नाव की जनता का हमें भरपूर समर्थन मिल रहा है और 4 जून को यह सच सामने भी आएगा।
इस दौरान जनसभा के संबोधन के दौरान कहा कि ‘मैं यह कहना चाहता हूं कि दुनिया की कोई ताकत हिंदुस्तान की 1 इंच जमीन नहीं ले सकती है। मोदी जी ने कहा है 400 पार। जब 300 पर मांगा था तो अपने 303 दे दिए आप मोदी जी ने 400 पर मांगा है जैसे ही आप 400 पर करेंगे। जो पाक अधिकृत कश्मीर है। पाकिस्तान में उस पर तिरंगा लहरा दिया जाएगा। वहां पर तिरंगा फहराएगा भारत की सीमाएं सुरक्षित करने के लिए 400 पार चाहिए। मैं आप सब से निवेदन करना चाहता हूं।
Also Read: मायावती का अखिलेश यादव पर वार, बोलीं- सपा नहीं चाहती एससी-एसटी वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ मिले