World Expensive Cow : दुनिया की सबसे महंगी गाय, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
Most Expensive Cow: भारत में गाय को माँ का दर्जा दिया गया है. विश्व में गाय की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, जो अपने आप में खास हैं. कोई अपनी दूध उत्पादन क्षमता के लिए जानी जाती हैं, तो कोई अपनी की कीमत को लेकर. आज के इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया की सबसे मंहगी गाय के बारे में बताएंगे.
अगर आप ये सोच रहे हैं की ये गाय भारत में है, तो ऐसा नहीं है. लेकिन, इसका नाता जरूर भारत से है. दुनिया की सबसे मंहगी गाय भारत नहीं ब्राजील देश में है. जिसकी कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे. इसकी कीमत इतनी है की अगर आप एक बंगला, गाड़ी, चार्टर प्लेन भी खरीद लेंगे. उसके बाद भी आपके पास करोड़ों रुपये बच जाएंगे.
कितनी है इस गाय की कीमत?
दरअसल, दुनिया की सबसे मंहगी गाय ब्राजील की वियाटिना-19 इमोविस है. जिसकी कीमत 40 करोड़ रुपये है. ब्राजील में हुई एक पशुधन नीलामी में इसकी बोली 40 करोड़ रुपये लगी. जिससे आप समझ गए होंगे की इस गाय में कुछ तो खास बात है. तभी इसकी कीमत 40 करोड़ रुपये आंकी गई है. आइए आपको इस गाय की विशेषता के बारे में बताते हैं, जिससे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि ये इतनी महंगी क्यों है.
भारतीय नस्ल की है गाय
वियाटिना-19 इमोविस गाय की खास बात यह है कि यह भारत की नेल्लोर नस्ल की गाय है. नेल्लोर नस्ल की उत्पत्ति भारत में हुई है, लेकिन इसे ब्राजील की सबसे महंगी नस्लों में से एक बना दिया गया है, क्योंकि यह कूबड़ और सफेद कोट के लिए प्रसिद्ध है यह गाय की नस्ल आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में पाई जाती है और इसका वैज्ञानिक नाम बोस इंडिकस है.
भारत की गाय ब्राजील कैसे पहुंची ?
नेल्लोर नस्ल की इस गाय की ब्राजील तक पहुंचने की कहानी भी बड़ी खास है. कहा जाता है की इस नस्ल को भारत के ओंगोल मवेशियों से लाया गया था. साल 1868 में एक जहाज ने दो ओंगोल मवेशियों को ब्राजील के साल्वाडोर में उतारा था. इसके बाद कई अन्य मवेशियों का आयात किया गया. इनमें से दो गायें 1878 में हैम्बर्ग चिड़ियाघर से आई थीं. सबसे बड़ी आमद 100 गायों की थी. यह 1960 के दशक में हुई थी. इसने ब्राजील में इस नस्ल की बढ़ौतरी के लिए आधार तैयार किया.
Read Also : स्वादिष्ट बासमती चावल-जानें उत्पादन क्षमता और अन्य खासियत