ममता दीदी की हिम्मत नहीं CAA को हटा सकें- अमित शाह
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में कर रहे हैं, जहां इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के रायगंज लोकसभा क्षेत्र के करणदिघी पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सूबे की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा, वहीं उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता मिले उससे सूबे की सरकार को क्या दिक्कत है।
अमित शाह ने कहा कि एक तरफ ममता दीदी घुसपैठ करा रही हैं, घुसपैठियों को घुसा रही हैं तो दूसरी तरफ शरणार्थियों को नागरिकता दिए जाने का विरोध करती हैं। गृहमंत्री ने कहा कि आखिर ममता दीदा को इससे क्या परेशानी है, क्या उनका अधिकार नहीं है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी या ममता बनर्जी की हिम्मत नहीं है कि वो CAA को हटा सकें, वहीं शाह ने कहा कि हर हिंदू शरणार्थी को नागरिकता मिलेगी।
वहीं अमित शाह ने कहा कि संदेशखाली में वोट बैंक के लिए ममता दीदी ने गरीब लाचार माताओं-बहनों पर अत्याचार होने दिया, इसके साथ ही संदेशखाली की माताओं-बहनों ने संघर्ष किया और हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया और ममता दीदी के सारे चट्टे-बट्टे आज जेल में हैं।
अपने आक्रामक अंदाज में अमित शाह ने ममता सरकार को घेरते हुए कहा की टीएमसी के नेता पहले जो पहले झोपड़ी में रहते थे उनके आलीशान मकान बन गए हैं, अब लोग गाड़ियों में घूमते हैं। इसके साथ ही शाह ने कहा कि पार्थ चटर्जी अभी भी जेल में हैं लेकिन ममता बनर्जी उन्हें अभी भी उसे सस्पेंड नहीं कर रही हैं।
Also Read : UP Politics : मायावती-अखिलेश आज करेंगे जनसभा, सीएम योगी शाम को करेंगे रोड शो