Rohit Sharma Records: ‘हिटमैन’ की बादशाहत को बयां करते हैं ये 4 बड़े रिकॉर्ड, आप भी जानें…
Rohit Sharma Records: टीम इंडिया के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा साल 2008 से इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. और इस लंबे सफर में रोहित शर्मा 2 टीमों के लिए खेले हैं. वो डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की आईपीएल चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
अब तक 17 सीजन में वो रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा चुके हैं. लेकिन ऐसे कई कीर्तिमान हैं जो ‘हिटमैन’ को आईपीएल इतिहास के सबसे खास खिलाड़ियों में से एक बनाते हैं. तो आज उन्हीं पर बात करते हैं…
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. रोहित अब तक 251 मैचों में 275 छक्के जड़ चुके हैं. रोहित के बाद दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली हैं, जिनके नाम 250 छक्के हैं. कोहली और रोहित ही 2 ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में 250 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
IPL में सबसे ज्यादा MOM अवॉर्ड पाने वाले भारतीय खिलाड़ी
रोहित इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच बनने वाले भारतीय खिलाड़ी भी हैं. ‘हिटमैन’ आज तक इस लीग में 19 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने जा चुके हैं. इस सूची में दूसरे सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 17 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है.
मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अधिक रन
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में सचिन तेंदुलकर, कीरोन पोलार्ड और सनथ जयसूर्या जैसे महान खिलाड़ी खेल चुके हैं. मगर MI फ्रैंचाइज़ी के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. उन्होंने आज तक मुंबई इंडियंस के लिए 215 मैचों में 5,617 रन बनाए हैं. इस टीम के लिए उन्होंने 2 शतक और 35 अर्धशतक भी लगाए हैं.
सबसे ज्यादा बार जीती IPL ट्रॉफी
रोहित शर्मा और अंबाती रायडू आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी उठाने वाले खिलाड़ी हैं. ये दोनों खिलाड़ी 6 बार चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं. रोहित शर्मा की बात करें तो उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. वो इसके अलावा 2009 में डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा भी रहे थे.