प्रधानमंत्री ने दी हनुमान जयंती की बधाई, रैली में गदा देकर हुआ स्वागत
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के उनियारा (टोंक) में कहा कि राजस्थान के लोगों को बांटने की पूरी कोशिश हो रही है, इससे पहले राजस्थान को सावधान रहने की जरूरत है। इससे पहले मोदी ने हनुमान जयंती की देशवाासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोदी का स्वागत हनुमानजी की गदा देकर किया।
प्रधानमंत्री टोंक-सवाईमाधाेपुर से लोकसभा उम्मीदवार सुखबीर सिंह जौनापुरिया के समर्थन में सभा करने पहुंचे हैं। इस जनसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर मिड-डे मील में घोटाले का आरोप लगाया, जहां उन्होंने कहा कि कोराेनाकाल में हुए इस घोटाले की जांच होगी।
शर्मा ने दावा किया कि राजस्थान में सभी सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जीतेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जो विधानसभा चुनाव में वादे किए थे उनमें से अधिकतर हमने तीन महीनों में ही पूरा कर दिया है। दूसरे चरण के चुनाव से पहले आज मोदी की ये तीसरी सभा है।
इसके पहले रविवार को उन्होंने जालोर के भीनमाल और बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित किया था। टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के जौनापुरिया और कांग्रेस के हरीश मीना के बीच सीधा मुकाबला है। मीना पायलट ग्रुप के कैंडिडेट माने जाते हैं।