‘अलीगढ़ ने लगाया ऐसा ताला, शहजादे आज तक ढूंढ रहे चाबी’, अखिलेश-राहुल पर पीएम मोदी ने कसा तंज
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सोमवार को कहा कि जनता ने पिछले चुनाव में सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्टरी पर ऐसा ताला लगाया कि दोनों ‘शहजादों’ को आज तक इसकी चाबी नहीं मिली है।
प्रधानमंत्री ‘ताला नगरी’ अलीगढ़ में भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम और हाथरस से पार्टी उम्मीदवार अनूप वाल्मीकि के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
#WATCH | Uttar Pradesh: Addressing a public rally in Aligarh, PM Narendra Modi says, "Last time when I came to Aligarh, I had requested all of you to lock the factories of nepotism, corruption and appeasement of SP and Congress. Aapne aisa majboot taala lagaya ki dono sehzado ko… pic.twitter.com/OL3yeEdYzn
— ANI (@ANI) April 22, 2024
मोदी ने कहा कि ‘पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्टरी में ताला लगा दीजिए और आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी) को आज तक इसकी चाबी नहीं मिल रही है’।
विकसित भारत की चाबी आपके पास
उन्होंने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा अच्छे भविष्य और विकसित भारत की चाबी भी आप ही के पास है। देश को गरीबी से पूरी तरह मुक्त करने का समय आ गया है। अब देश को भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्त करने का समय आ गया है। अब देश को परिवारवादी राजनीति से मुक्त करने का समय आ गया है।
बता दें कि अलीगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को और हाथरस में तीसरे चरण के तहत आगामी सात मई को मतदान होगा।
मोदी ने दावा करते हुए कहा कि पहले आए दिन देश की सीमा पर बम और गोलियां चलती थी और हमारे वीर सपूत शहीद होते थे। आज यह सब बंद हो गया। पहले आए दिन आतंकवादी धमाके करते थे, सीरियल ब्लास्ट होते थे। अयोध्या को नहीं छोड़ा, काशी को नहीं छोड़ा। हर बड़े शहर में आए दिन बम धमाका होता था। अब सीरियल बम धमकाओं पर भी पूर्ण विराम लग गया है।
प्रधानमंत्री ने अलीगढ़ के मुस्लिम मतदाताओं से मुखातिब होते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियों ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की और मुसलमानों के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया। जब मैं पसमांदा (पिछड़े) मुसलमानों की मुसीबत की चर्चा करता हूं तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं क्योंकि ऊपर के लोगों ने मलाई खाई है और पसमांदा मुसलमानों को उसी हालत में जीने के लिए मजबूर कर दिया है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने नियमों में बदलाव कर अब बिना महरम (निकट संबंधी, जिसे मुस्लिम महिला की शादी नहीं हो सकती) के हज पर जाने की अनुमति दी है। जिससे हजारों मुस्लिम बहनों का हज जाने का सपना पूरा हुआ है।
Also Read: Lok Sabha Election: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, लालू के दामाद को कन्नौज से बनाया…