Surat Lok Sabha Seat 2024 : बीजेपी के लिए पहली खुशखबरी, निर्विरोध जीते यहां के उम्मीदवार
Surat Lok Sabha Seat 2024 : लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां अब बढ़ गयी है, जहां गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर चले लंबे ड्रामे के बाद BJP कैंडिडेट मुकेश दलाल ने निर्विरोध जीत दर्ज कर ली है।
बता दें रविवार को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और उनके डमी कैंडिडेट का नामांकन रद्द हो गया था, कांग्रेस नेता का पर्चा रद्द होने के बाद बाकी बचे सभी सात उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है।
उम्मीद की जा रही थी कि BSP के उम्मीदवार प्यारेलाल भारतीय अपना पर्चा वापस नहीं लेंगे लेकिन आज उन्होंने भी मुकेश दलाल के सामने सरेंडर कर दिया है।
ऐसे निर्विरोध जीते मुकेश दलाल
आपको बता दें 2024 लोकसभी चुनाव में BJP की ये पहली कामयाबी है, जहां सामने खड़े होने जा रहे उम्मीवारों के पर्चा वापस लेने के बाद मुकेश दलाल इस लोकसभी चुनाव के पहले निर्विरोध जीतने वाले सांसद बन गए हैं। वहीं DM की घोषणा के बाद भाजपा के पाले में चुनाव परिणामों से पहले ही एक सीट आ जाएगी।
बता दें मुकेश दलाल गुजरात के सूरत BJP के महासचिव हैं, निर्विरोध जीत दर्ज करने वाले मुकेश दलाल मोढ वणिक समुदाय से आते हैं और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष CR पाटिल के करीबी माने जाते हैं।
Also Read : Lok Sabha Election 2024: सपा विधायक अभय सिंह पूरे परिवार के साथ भाजपा में हुए शामिल