Lok Sabha Election: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, लालू के दामाद को कन्नौज से बनाया उम्मीदवार
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने पार्टी प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें कन्नौज लोकसभा सीट से लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है। जबकि बलिया लोकसभा सीट से सनातन पांडेय को चुनावी मैदान में उतारा है।
कन्नौज लोकसभा सीट को लेकर काफी दिनों से समाजवादी पार्टी में असमंजस की स्थिति चल रही थी। कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीट पर अखिलेश यादव खुद चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि अब स्थिति साफ हो गई है कि अखिलेश यादव फिलहाल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने अपने भतीजे को अपनी पुरानी सीट से मैदान में उतार दिया है।
कौन हैं तेज प्रताप यादव?
तेज प्रताप यादव के पिता रणवीर सिंह यादव, अखिलेश यादव के चचेरे भाई थे। वो राजनीति में सक्रिय थे और ब्लॉक प्रमुख भी रहे. इसके अलावा उनकी पत्नी मृदुला यादव भी सैफई की ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर रहीं। तेज प्रताप की पत्नी राजलक्ष्मी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी हैं।
मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं। जब मुलायम सिंह यादव ने 2014 के चुनावों में दो सीटों आजमगढ़ और मैनपुरी से चुनाव लड़ा था और दोनों सीट से जीत गए थे। उसके बाद उन्होंने मैनपुरी सीट छोड़ दी थी। जिस पर हुए उपचुनाव में सपा ने तेज प्रताप को मैदान में उतार दिया था। हालांकि 2019 के चुनाव में तेज प्रताप को टिकट नहीं दिया गया था। इस सीट पर मुलायम सिंह यादव ने चुनाव लड़ा था। जब उनका निधन हो गया था। इसके बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में उनकी बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने जीत हासिल की थी।
भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक से मुकाबला
बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी ने सांसद सुब्रत पाठक को चुनावी मैदान में उतारा है। जहां उनका मुकाबला तेज प्रताप यादव से होगा।
बलिया से सनातन पांडेय को टिकट
इसके साथ ही बलिया लोकसभा सीट से सपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। सपा ने बलिया से सनातन पांडेय को चुनावी मैदान में उतारा है। सनातन पांडेय बलिया की चिलकहर सीट से विधायक रह चुके हैं। सपा सरकार में उन्हें मंत्री भी बनाया गया था। सनातन का मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर से होगा। जो यहां से दो बार से सांसद भी रह चुके हैं।
Also Read: Lok Sabha Election 2024: सपा विधायक अभय सिंह पूरे परिवार के साथ भाजपा में हुए शामिल