UGC NET : ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं PhD, मास्टर्स की अनिवार्यता खत्म
UGC NET : नेट की परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें यूजीसी ने एक नए नियम पर मुहर लगा दी है, जिसके तहत अब चार वर्षीय स्नातक डिग्री वाले छात्र भी सीधे राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) में शामिल होने के साथ ही PhD भी कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने इस बात की जानकारी साझा की है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तृत से-
इस नियम पर लगी मुहर
बता दें जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के साथ या उसके बिना पीएचडी करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने चार साल के स्नातक पाठ्यक्रम में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड की आवश्यकता होगी। दूसरी ओर अब तक नेट में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री की आवश्यकता होती थी।
इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा कि चार साल की स्नातक डिग्री वाले अभ्यर्थी अब सीधे पीएचडी कर सकते हैं और नेट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
वहीं ऐसे उम्मीदवारों को जिस भी विषय में वह पीएचडी करना चाहते हैं, उसमें करने की अनुमति होगी भले ही उन्होंने किसी भी विषय में चार वर्षीय स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
मिलेगा यह भी लाभ
यूजीसी अध्यक्ष ने आगे बतलाते हुए कहा कि चार साल या आठ सेमेस्टर के स्नातक डिग्री कार्यक्रम में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष ग्रेड होना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूजीसी (UGC) द्वारा समय-समय पर लिए गए निर्णय के अनुसार अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), ओबीसी (OBC), दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और कुछ अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए पांच प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष ग्रेड की छूट दी जा सकती है।
Also Read : UPSC CSE Result 2023: यूपीएससी परिणाम घोषित, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप, देखिए पूरी लिस्ट