Health Insurance को लेकर IRDAI ने बदला ये बड़ा नियम, करोड़ो लोगो को मिलेगा फायदा
Health Insurance News : भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने स्वास्थ्य बीमा खरीदने के लिए उम्र की सीमा हटा दी है. इस बदलाव के बाद अब 65 साल की उम्र में भी कोई भी शख्स नया स्वास्थ्य बीमा खरीद सकेगा. इससे पहले, 65 साल से अधिक आयु समूह के लोगों को नई बीमा योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रखा गया था.
आईआरडीएआई की अधिसूचना के मुताबिक बीमा नियामक संस्था ने बीमा कंपनियों के लिए वरिष्ठ नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए कुछ पॉलिसियां पेश करना भी अनिवार्य कर दिया है. बीमा नियामक संस्था ने बीमा कंपनियों से दावों के सुचारू और त्वरित निपटान और शिकायत निवारण के लिए विशेष चैनल खोलने का निर्देश दिया है.
भारत में स्वास्थ्य बीमा को और मानवीय बनाने के दिशा में कदम उठाते हुए नए नियम में आईआरडीएआई की ने ये प्रावधान भी कर दिया है कि अब कैंसर, हृदय, किडनी फेल और एड्स जैसी गंभीर बीमारियों से प्रभावित लोगों को भी इसका लाभ मिल सके.
अपनी नई पॉलिसी में आईआरडीएआई ने कहा है कि ये बीमारियां वे आधार नहीं हो सकतीं, जिनके आधार पर बीमा कंपनियां पॉलिसी बेचने से इनकार करती हैं. इसके अलावा, IRDAI ने मौजूदा शर्तों के प्रतीक्षा अवधि को 48 महीने से घटाकर 36 महीने कर दिया गया है.