Lok Sabha Election: 25 अप्रैल को आगरा में विशाल जनसभा करेंगे PM मोदी, सभास्थल पर केंद्रीय मंत्री ने किया भूमि पूजन
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार अपने चरम पर है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगरा में विशाल जनसभा होने जा रही है. वहीं, एक और भाजपा का एनडीए गठबंधन है, तो दूसरी ओर विपक्ष का INDIA गठबंधन है. आगरा में होने वाली रैली को लेकर आज सभा स्थल पर भाजपा पदाधिकारी और प्रत्याशियों द्वारा भूमि पूजन किया गया.
दरअसल, आगरा लोकसभा सीट और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट प्रत्याशी को जिताने के लिए पीएम लोगों से वोट की अपील करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली को देखते हुए भाजपा पदाधिकारी और आगरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सांसद राजकुमार चाहर ने आज कोठी मीना बाजार मैदान पर पहुंचकर विधिवत हवन पूजन कर भूमि पूजन किया. इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
सभा स्थल का किया गया भूमिपूजन
आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा होने जा रही है. जिसको लेकर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. आज कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन किया गया.
इस दौरान आगरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने कहा कि आगरा में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की रैली ऐतिहासिक होगी. जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे.
पीएम मोदी पर है जनता को भरोसा
एसपी सिंह बघेल ने कहा कि लोगों को संसाधन दिए जाएं या ना दिए जाएं लोग अपने संसाधनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सुनने के लिए पहुंचेंगे. यह लोगों की नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास और दीवानगी है. पिछले 10 साल के कार्यकाल को लेकर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद कर रहे हैं और उनकी सराहना कर रहे है. 25 अप्रैल को आगरा में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा लोकसभा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए जनसभा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को भव्य और विराट रूप देने की कोशिश की जा रही है. जिसको लेकर भाजपा पदाधिकारी जनता के बीच में जाकर संपर्क करेंगे.