Lok Sabha Election: योगी कैबिनेट में मंत्री संजय निषाद के साथ धक्का-मुक्की, नाक पर लगी चोट

Lok Sabha Election 2024: यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के साथ धक्का-मुक्की की घटना सामने आई है। इस दौरान संजय निषाद की नाक पर चोट लगी है। जिसके बाद उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। तो वहीं दूसरी ओर इस घटना से निषाद पार्टी के लोग नाराज हैं। जिसके विरोध में संजय निषाद के दोनों बेटे धरने पर बैठे हैं, और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला प्रदेश के संत कबीर नगर से सामने आया है। जहां दो पक्षों के बीच हुई झड़प में मंत्री संजय निषाद को चोट लगी है। उनके साथ घटना स्थल पर धक्का- मुक्की की गई है। हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

तो वहीं इस घटना पर RLD के तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें RLD नेता रोहित अग्रवाल ने कहा- ‘चुनाव में हर देखकर बौखलाए सपा कार्यकर्ता, जिला संत कबीरनगर में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर हमला हुआ। मंत्री जी की नाक पर चोट आई है। समाजवादी पार्टी समर्थकों द्वारा किया गया हमला अत्यंत दुखद और घृणित के कार्य है।

दो पक्षों में हुई झड़प

सांसद प्रवीण निषाद और पार्टी के विधायकों ने जिला अस्पताल पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक प्रवीण निषाद पर टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई है। यह मामला संत कबीर नगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदनपुर कठार गांव का बताया जा रहा है।

पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री संजय निषाद एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां यह घटना हुई है। आपको ये भी बता दें कि संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को भाजपा ने संत कबीर नगर से अपना उम्मीदवार बनाया है। वह मौजूदा वक्त में इसी सीट से सांसद हैं।

Also Read: केजरीवाल के इंसुलिन विवाद पर सियासत तेज, अखिलेश यादव बोले- इस साजिश पर लिया जाए…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.