Loksabha Election 2024 : कांग्रेस-राजद समर्थकों के बीच हुई मारपीट, चतरा सीट पर दावेदारी को लेकर हुआ विवाद
Loksabha Election 2024 : रांची में प्रभात तारा मैदान में ‘उलगुलान (विद्रोह) न्याय रैली’ में पहुंचे कांग्रेस और राजद समर्थकों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी है, जहां चतरा सीट को लेकर राजद और कांग्रेस में चल रहे विवाद को लेकर यह मारपीट हुई है। चतरा सीट पर राजद अपनी दावेदारी कर रहा था।
चतरा सीट पर कांग्रेस ने के एन त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है, जहां बाहरी उम्मीदवार बताकर राजद के कार्यकर्ता उनका विरोध कर रहे हैं, इस मारपीट में कांग्रेस उम्मीदवार के भाई का सर फट गया है। मारपीट की घटना के दौरान मौजूद कार्यकताओं का कहना है कि बीजेपी के कुछ लोग कार्यक्रम में घुसे थे, जिनके द्वारा पूरी घटना को अंजाम दिया गया है, बीजेपी के एजेंट उनको बता रहे हैं।
बता दें कि इस रैली को सपा के प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।
दूसरी ओर रांची की रैली को संबोधित करते हुए झारखंड के सीएम चंपई सोरेन सहित विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोला, जहां चंपई सोरेन ने कहा कि बिना किसी आरोप के पूर्व सीएम को गिरफ्तार कर लिया गया है। चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने राज्य के कल्याण के लिए कई काम किये हैं, इन कामों को देखकर बीजेपी घबरा गई और हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया है।