Helicopter Crash In Japan : ट्रेनिंग के दौरान टकराए 2 हेलीकॉप्टर, 7 लोग हुए लापता
Helicopter Crash In Japan : जापान में नेवी के 2 हेलीकॉप्टर आपस में टकराने से क्रैश हो गए, जहां इस हादसे में एक क्रू मेंबर की जान चली गई। वहीं दोनों हेलीकॉप्टर में 8 लोग सवार थे, बाकी 7 क्रू मेंबर अभी लापता हैं, उनके लिए सर्च अभियान चलाया गया है, अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
जापान के रक्षा मंत्री मिनोरू किहारा ने रविवार को इसकी पुष्टि की, वहीं उन्होंने बताया कि एक क्रू मेंबर के शव को ढूंढ लिया गया है, बाकी 7 लोग अभी लापता हैं। एमएसडीएफ ने लापता लोगों की खोज के लिए 8 युद्धपोत और 5 विमान तैनात किए, टीम उनकी तलाश कर रही है। मिनोरू किहारा के अनुसार ये सभी समुद्री आत्मरक्षा बल के दो एसएच-60 के हेलीकॉप्टर थे, जहां हर हेलीकॉप्टर में चार क्रू मेंबर थे।
शनिवार देर रात टोक्यो के दक्षिण में प्रशांत महासागर में तोरीशिमा द्वीप के पास उन्होंने संपर्क खो दिया और उसके बाद क्रैश होने की सूचना मिली, किहारा ने कहा कि दुर्घटना का कारण तुरंत पता नहीं चला है लेकिन आशंका है कि पानी में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले दोनों हेलीकॉप्टर एक-दूसरे से टकराए होंगे।
दूसरी ओर रेस्क्यू टीम ने दुर्घटना वाले एरिया से कुछ मलबा बरामद किया है, जहां इनमें हेलीकॉप्टर का एक ब्लेड और कुछ टुकड़े मिले हैं, जो संकेत देते हैं कि दोनों एसएच-60 एक-दूसरे के पास उड़ रहे थे।
अब अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि दुर्घटना का कारण क्या था, रक्षा मंत्रालय के अनुसार एसएच-60 के हेलीकॉप्टर ने तोरीशिमा द्वीप के एरिया में संचार करना बंद कर दिया था। एक मिनट के बाद हेलीकॉप्टर ने एक इमरजेंसी मेसेज भेजा था, मंत्रालय ने कहा कि लगभग आधे घंटे बाद उसी क्षेत्र में एक अन्य हेलीकॉप्टर ने भी संचार बंद कर दिया था।
Also Read : Maldives Election 2024 : देश में आज से मतदान शुरू, राष्ट्रपति मुइज्जू की अग्निपरीक्षा