Liquor Case: ED की बड़ी कार्रवाई, रिटायर्ड IAS अफसर अनिल टुटेजा को किया गिरफ्तार
Ex IAS Officer Anil Tuteja Arrest: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। शराब घोटाला मामले में ED ने रिटायर्ड IAS ऑफिसर अनिल टुटेजा को अरेस्ट कर लिया। करीब 2000 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले में ईडी ने आठ अप्रैल को चार्जशीट दायर की थी।
बता दें कि उस वक्त अपराध का आगे बढ़ना साबित नहीं होने पर अदालत ने मामले को निरस्त कर दिया था। जिसके बाद 20 अप्रैल (शनिवार) को ईडी ने रिटायर्ड IAS अफसर अनिल टुटेजा समेत अन्य के खिलाफ नई Enforcement Case Information Report दर्ज की और टुटेजा को अरेस्ट कर लिया। पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा पर आरोप है कि उन्होंने शराब कारोबारियों और राजनेताओं के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया।
दो हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला
अनिल टुटेजा पिछले साल सर्विस से रिटायर्ड हुए थे। उच्चतम न्यायालय की तरफ से हाल ही में आयकर विभाग की शिकायत पर आधारित अपनी पिछली FIR को रद्द करने के बाद ईडी ने कथित शराब घोटाला मामले में एक नया मनी लॉन्ड्रिंग मामला दर्ज किया था। पिछले साल जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय ने रायपुर की PMLA कोर्ट में कथित शराब घोटाला मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें ईडी ने दावा किया था कि 2019 में शुरू हुए कथित शराब घोटाले में दो हजार करोड़ से अधिक रुपये का भ्रष्टाचार किया गया था। यह राशि राज्य के खजाने में जानी चाहिए थी।
अपनी याचिका में ईडी ने दावा किया कि अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर के नेतृत्व में एक अपराधिकर सिंडिकेट ने इन रुपयों का गबन किया। आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध शाखा/भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भी ED की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस नेताओं और कंपनियों सहित 70 लोगों के खिलाफ शराब घोटाले में मामला दर्ज किया था।
Also Read: ‘जेल में केजरीवाल को दिया जा रहा धीमा जहर, AAP ने कहा- CM की जान को खतरा…