Rajasthan: झालावाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, दो वाहनों के बीच चक्कर, नौ लोगों की मौत
Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर होने से नौ लोगों की मौत हो गई। झालावाड़ की पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार-रविवार देर रात पौने तीन बजे एकलेरा गांव के पास हुई। उन्होंने कहा कि हादसे की चपेट में आए लोग एक विवाह समारोह में भाग लेकर भोपाल के डूंगरी गांव से लौट रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे झालावाड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में मारे गए लोगों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच थी।
हादसे का शिकार हुए लोग मध्यप्रदेश के डूंगरी से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर डुगरगांव लौट रहे थे। इस दौरान एनएच 52 पर पचोला पास ट्राले ने मारुति वैन को टक्कर मार दी।
एक घायल का चल रहा इलाज
अकलेरा थाना प्रभारी ने बताया कि हादसा थाने से करीब 5 किलोमीटर दूर भोपाल मार्ग पर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वैन में फंसे घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक घायल का इलाज किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक हादसे में अकलेरा के रहने वाले अशोक कुमार (24), रोहित (16), हेमराज (33), सोनू (22), दीपक (24), रविशंकर (25), रोहित (22), हरनावदा शाहजी, रामकृष्ण (20) सारौला, राहुल की हादसे में मौत हो गई।
Also Read: ‘जेल में केजरीवाल को दिया जा रहा धीमा जहर, AAP ने कहा- CM की जान को खतरा…