एलन मस्क की भारत यात्रा स्थगित, सामने आई ये बड़ी वजह; पीएम मोदी से होनी थी मुलाकात

Elon Musk News: टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क (Elon Musk) ने शनिवार को कहा कि उनकी भारत यात्रा कंपनी संबंधी भारी दायित्वों के कारण टाल दी गई है। मस्क अप्रैल के चौथे सप्ताह में भारत की यात्रा पर आने वाले थे। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ पर कहा दुर्भाग्य से, टेस्ला संबंधी बहुत भारी दायित्वों के कारण भारत की यात्रा टाल दी है, लेकिन मैं इसी वर्ष यात्रा के लिए बहुत उत्साहित हूं।

पीएम मोदी से होनी थी मुलाकात

इसी महीने मस्क ((Elon Musk)) ने अपनी प्रस्तावित भारत यात्रा की पुष्टि करते हुए कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। उम्मीद जताई जा रही थी कि एलन मस्क भारत में फैक्ट्री बनाने के लिए 2-3 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा करेंगे। इससे पहले बताया गया था कि मस्क के साथ कंपनी के अन्य अधिकारी भी भारत आ सकते हैं।

अमेरिका में पीएम मोदी से मुलाकात एलन मस्क की हुई थी मुलाकात

बता दें कि पिछले साल (2023) जून में एलन मस्क ((Elon Musk)) ने प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी। उस वक्त एलन मस्क ने कहा था कि वह 2024 में भारत की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया था कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।

उनकी आगामी भारत यात्रा से कुछ सप्ताह पहले सरकार ने एक नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा की है। इसके तहत देश में न्यूनतम 50 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने वाली कंपनियों को आयात शुल्क में रियायतें दी जाएंगी। इस कदम का उद्देश्य टेस्ला जैसी प्रमुख वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करना है।

Also Read: Indonesia : ज्वालामुखी फटा, 24 घंटे में हुए 5 विस्फोट, सुनामी का अलर्ट जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.